गया : बिहार के गया में किसान सलाहकार संघ सरकार के रवैये से नाराज दिखा. गुरुवार को किसान सलाहकार संघ के धरना कार्यक्रम में सरकार और कृषि मंत्री के खिलाफ जमकर विरोध में नारे लगाए गए. मांगे नहीं पूरी होने पर उग्र आंदोलन की भी धमकी दी गयी.
ये भी पढ़ें - गया में किसानों का आमरण अनशन खत्म, SDO ने सभी मांगों को पूरा करने का दिया आश्वासन
वादे से मुकर जाती है सरकार, कृषि मंत्री को फिक्र नहीं :गया के चंदौती कृषि भवन परिसर में बिहार प्रदेश किसान सलाहकार संघ के अध्यक्ष रंजन कुमार गौतम की अध्यक्षता में धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया. धरना के दौरान सरकार और कृषि मंत्री के खिलाफ जमकर नारे लगे. रंजन कुमार गौतम में कहा कि किसान सलाहकार को जनसेवा के पद पर अविलंब समायोजन कर उनके अनुसार वेतन का भुगतान किया जाए. बिहार सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है. नियम बनाती है और उसे पूरा तक नहीं करती है.
''सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं कर रही है. हमारी मांग है, कि जनसेवक के पद पर समायोजन किया जाए और उसके अनुसार वेतन दिया जाए. यदि हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, तो किसान सलाहकार संघ आने वाले दिनों में धारदार आंदोलन सरकार के खिलाफ चलाएगा.''- रंजन कुमार गौतम, अध्यक्ष, बिहार प्रदेश किसान सलाहकार संघ
किसान सलाहकार संघ की रितु कुमारी ने बताया कि मात्र 13 हजार में हमसे सभी दिन काम लिया जा रहा है. रविवार को भी छुट्टी नहीं दी जाती है, ऐसा मजदूरी कौन होगा. सरकार हमारी उपेक्षा कर रही है. वोट लेने के वक्त कहती है, कि किसान सलाहकार अपने आप में महत्वपूर्ण हैं, लेकिन उनके हित की सोचती नहीं है. मांग करते हैं कि अविलंब जनसेवक के पद पर समायोजन कर उसके अनुसार वेतन का भुगतान किया जाए.
धरना में जमकर लगे नारे :वक्ताओं ने कहा कि सरकार अपने ही वादे से मुकर जाती है. वहीं, कृषि मंत्री को भी फिक्र नहीं है. धरना के दौरान सरकार और कृषि मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. इस मौके पर कृषि सलाहकार संघ के सचिव अनिल कुमार, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार, मीडिया प्रभारी विवेक कुमार, राकेश कुमार, राजेंद्र कुमार, प्रेम कुमार, अनूप कुमार, रितु कुमारी, रेखा कुमारी आदि मौजूद थे.