बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: भुनेश्वर से दिल्ली जा रही किसान चेतना यात्रा का बाराचट्टी में किया गया भव्य स्वागत - gaya local news

गया जिला के बाराचट्टी में देश में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में भुवनेश्वर से दिल्ली जा रही किसानों के जत्था को बाराचट्टी के सुलेबट्टा उच्च विद्यालय के मैदान में भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान सरकार के तीनों काले कानून को वापस लेने के लिए जमकर नारेबाजी की गई. वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के खिलाफ जो तीनों काला कानून पारित किया है. उसका हम पुरजोर विरोध करते हैं और उसे निरस्त करने की मांग करते हैं.

gaya
किसान चेतना यात्रा का बाराचट्टी में किया गया भव्य स्वागत

By

Published : Jan 19, 2021, 10:48 AM IST

गया:जिला के बाराचट्टी में देश में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में भुवनेश्वर से दिल्ली जा रहे किसानों के जत्था को बाराचट्टी के सुलेबट्टा उच्च विद्यालय के मैदान में भव्य स्वागत किया गया. किसानों का जत्था देश देर शाम बाराचट्टी के सुलेबट्टा पहुंचा. जिसे बाराचट्टी के किसानों ने उस चेतना यात्रा की आवाज बुलंद करते हुए भव्य स्वागत किया और सरकार के तीनों काले कानून को वापस लेने के लिए जमकर नारेबाजी की.

नव निर्माण किसान संगठन की किसान दिल्ली चलो यात्रा
नव निर्माण किसान संगठन की दिल्ली चलो यात्रा जो 21 जनवरी तक दिल्ली किसान आंदोलन के समर्थन में किसानों का जत्था देश देर शाम यहां पहुंचा. बाराचट्टी के उच्च विद्यालय सुलेबट्टान में किसान चेतना यात्रा के स्वागत के लिये कार्यक्रम रखा गया था. यह कार्यक्रम संस्था जीवन संघम के फादर अन्टो की अध्यक्षता में सभा की गई.

ये भी पढ़ें.गाजीपुर बॉर्डर: महिला किसान दिवस पर महिलाओं ने संभाली आंदोलन की बागडोर

दिल्ली की सीमा पर हजारों किसान उस कानून को समाप्त करने के लिए आंदोलन कर रहे हैं और आज उसका 57 वां दिन है ,उनके समर्थन में उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर से चलकर सैकड़ों किसानों का जत्था दिल्ली पहुंचने वाले हैं. आज यह सारे किसान हमारे बिहार की सीमा में प्रवेश किए हैं. जिसे हम सभी ने उसका स्वागत करते हैं और सरकार के काले कानून के खिलाफ किसान आंदोलन की समर्थन करते है- हरेंद्र सिंह भोक्ता, सामाजिक कार्यकर्ता

मौके पर कई लोग मौजूद
बहरहाल देश भर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में इस अवसर पर स्थानीय जिला परिषद सदस्य उमैर खान उर्फ टीका खान, कारू भाई, जगत भूषण, छेदी मंडल, पूर्व मुख्य राजकुमार यादव, सोमर सिंह भोक्ता ,रामदेव प्रसाद, संगीता कुमारी, राजेंद्र मेहता, निशांत अहमद खान, ब्रिज रविदास समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details