बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आबादी 1 लाख 80 हजार, डॉक्टर 2, एक सुबह और एक शाम - लू

सरकार लाख दावे कर ले लेकिन स्वास्थ्य सुविधाएं गरीबों तक पहुंचाने में सक्षम नहीं हो पा रही है. गया का खिजरसराय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डॉक्टर और अन्य सुविधाओं के बिना बीमार अवस्था में शैय्या पर है. इस व्यवस्था को सुधारने के लिए सख्त ईलाज की आवश्यकता है.

खिजरसराय स्वास्थ्य केन्द्र

By

Published : Jun 28, 2019, 1:56 PM IST

Updated : Jun 28, 2019, 2:41 PM IST

गया:भले ही सुशासन की सरकार में स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं. लेकिन जमीनी हकीकत इससे कोसों दूर है. गया जिले का खिजरसराय प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का हाल भी कुछ इसी तरह का है. समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मात्र दो डॉक्टर के भरोसे चल रहा है.

स्वास्थ्य केंद्र का सारा जिम्मा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और एक चिकित्सक के कंधों पर है. आलम यह है, एक डॉक्टर सुबह तो दूसरा शाम में ड्यूटी बजाते हैं. सुबह में एक ओपीडी में सैकड़ों मरीज को देखते हैं. जबकि शाम में दूसरा डिलीवरी और इमरजेंसी मरीज को देखते हैं.

सरकार के दावे की पोल खोलती खिजरसराय स्वास्थ्य केन्द्र

चमकी से निपटने का उचित सुविधा नहीं
सूबे में चमकी बुखार से सैंकड़ो बच्चों की जान चली गई. वहीं गया में भी लू ने सैंकड़ो जिन्दगी को एक-दो दिन के अंदर लील कर दी थी. लेकिन इस अस्पताल का रोना है. चमकी बुखार से निपटने के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं है. खानापूर्ति के लिए एक अव्यवस्थित कमरे में एक बेड सुरक्षित रखा गया है. लेकिन जरूरत के सारे सामान नदारद हैं. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी भोला भाई ने बताया कि यहां 19 डॉक्टरों का पद स्वीकृत हैं. लेकिन वर्तमान में मात्र दो डॉक्टर हैं. इस अस्पताल में ज्यादातर डिलीवरी मरीज और इमरजेंसी मरीज आते हैं. डॉक्टरों की कमी के कारण परेशानियों का सामना भी करते हैं. हर माह यहां 100 से ज्यादा डिलीवरी होता है. इस अस्पताल में लू से पीड़ित लोग भी भर्ती हुए थे.

खिजरसराय स्वास्थ्य केन्द्र

बाहर से आती है महिला डॉक्टर
अस्पताल के वार्डो में पंखा, बेड के अलावे कुछ वार्डो में एसी और कूलर की भी व्यवस्था है. कहने के लिए दो एम्बुलेंस है लेकिन एक खराब पड़ा है. जबकि दूसरे के सहारे मरीजों को यहां लाया जाता है. गौर करने वाली बात यह है कि महिला मरीज को देखने के लिए महिला डॉक्टर को बाहर से बुलाया जाता है. जबकि आयुष डॉक्टर से भी सहयोग लेकर अस्पताल को सुचारू ढंग से चलाने की कोशिश रहती है.

स्वास्थ्य केन्द्र पर ईलाज करते डॉक्टर

इमरजेंसी के नाम पर मिलता है रेफर
1 लाख 80 हजार आबादी को स्वस्थ्य रखने का जिम्मा मात्र दो डॉक्टर को कंधो पर है. ऐसे में लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने की बात बेमानी लगती है. एक ही डॉक्टर इमरजेंसी, ओपीडी और सामान्य मरीजों को देखते हैं. हालांकि इमरजेंसी की बात इसके उलट है. इमरजेंसी मरीज को चंद मिनट के अंदर ही यहां से रेफर कर दिया जाता है. चमकी बुखार और लू से सैंकड़ो की जान जाने के बाद भी स्वास्थ्य महकमा सबकुछ ठीक होने का दावा करती है. लेकिन जमीनी स्तर पर गरीब को सरकारी अस्पताल में न तो डॉक्टर मिल पा रहे हैं और ना ही अन्य मेडिकल सुविधाएं. मजबूरन लोग गया डिकल कॉलेज अस्पताल या फिर निजी अस्पताल की तरफ रूख करते हैं.

Last Updated : Jun 28, 2019, 2:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details