गया:लॉकडाउन में छूट के बाद औरसरकार के आदेशानुसार धार्मिक स्थल को खोल दिया गया है. जिसमें शहर के गया-पटना रोड स्थित कर्बला मजार को भी खोला गया. जहां सेनेटाइज के बाद चादरपोशी किया गया.
कर्बला मजार के खादिम डॉ. सैयद शाह शब्बीर आलम ने बताया कि मजार के अन्दर श्रद्धालुओं का जाना मना है. सरकार की ओर से जारी आदेशानुसार किसी भी धार्मिक स्थल के अन्दर धार्मिक चीजों और धार्मिक ग्रंथों को छूने से मना किया गया है. इससे कोरोना महामारी के फैलने का खतरा बढ़ जाता है. इसीलिए मजार की जाली को बंद कर दिया गया है. जायेरिन जाली के बाहर से फतेहा पढ़ा जा सकता है और दुआ मांग सकते हैं.
कोरोना महामारी से निजात पाने की मांगी गई दुआ