गया:अनलॉक-1 में सरकार के आदेशानुसार धार्मिक स्थल खोलने के अनुमती के बाद जिले के कर्बला को सेनेटाइज कर खोला गया. वहीं मज़ार के अन्दर श्रद्धालुओं का जाना मना है. कोरोना के संक्रमण को देखते हुए पूरी एहतियात के साथ कर्बला का गेट खोला गया है.
गया: सेनेटाइजेशन के बाद चादरपोशी कर खोला गया कर्बला - अनलॉक-1
सरकार के आदेशानुसार धार्मिक स्थल खोलने के अनुमती के बाद गया के कर्बला को सेनिटाइज कर खोला गया.
कर्बला के खादिम डॉ सैयद शाह शब्बीर आलम ने बताया मजार के अंदर लोगों के जाने की मनाही है. उन्होंने कहा कि सरकार के आदेश को ध्यान में रखते हुए कई एहतियात बरते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी धार्मिक स्थल के अन्दर चीज़ों को छूने से कोरोना जैसी जानलेवा बिमारी के बढ़ने का खतरा है. इसिलिए मज़ार की जाली को बंद कर दिया गया है. लेकिन लोग ज़ायेरिन जाली के बाहर से फतेहा पढ़ सकते हैं और दुआ मांग सकते हैं.
गाईडलाइन के अनुसार खोला गया कर्बला
उन्होने बताया की कर्बला का गेट खोलने के बाद चादर पोशी कर दरुद का नज़राना पेश किया गया. इस मौके पर शहर के अलग अलग हिस्सों से आए हुए लोग शामिल हुए. वहीं डॉ सैयद शब्बीर आलम ने देश को कोरोना वायरस जैसी बिमारी से निजात दिलाने की दुआ मांगी. साथ ही इमाम बाड़ा ट्रस्ट के मेंबर मसूद मंज़र ने बताया की एमएचए के गाईडलाइन के अनुसार कर्बला को खोला गया है. साथ ही यहां सेनेटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग की भी व्यवस्था की गई है.