बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया : मधुबनी गोलीकांड के खिलाफ करणी सेना ने निकाला कैंडल मार्च - मधुबनी गोलीकांड के विरोध में कैंडिल मार्च

मधुबनी के महमदपुर नरसंहार की घटना को लेकर रविवार को शहर में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने कैंडिल मार्च निकालकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी. करणी सेना ने दोषियों को स्पीडी ट्रायल के तहत जल्द सजा दिये जाने की मांग की

6
6

By

Published : Apr 12, 2021, 3:35 AM IST

गया:मधुबनी गोलीकांडको लेकर विरोध का सिलसिला थम नहीं रहा है. इसी कड़ी में जघन्य हत्याकांड के विरोध में करणी सेना से जुड़े लोगों ने टिकारी में रविवार को कैंडल मार्च निकाल घटना की निंदा की. करणी सेना के जिलाध्यक्ष जनार्दन सिंह ने कहा कि सरकार दोषियों को स्पीडी ट्रायल के जरिए से सजा दिलाये व पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दे.

ये भी पढ़ें : गया: अलीपुर में मिट्टी लोड ट्रैक्टर पलटा, दबकर ड्राइवर की मौत

लोगों ने दी श्रद्धांजलि

टिकारी डाकबंगला परिसर के समीप इकट्ठा हुए करणी सेना से जुड़े लोगों ने कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन रख दिवगंत आत्मा की शान्ति की कामना की. मौन रखने के उपरांत लोगो ने कैंडल जलाकर व हाथों में तख्तियां लेकर शान्ति पूर्ण तरीके से मुख्य पथ होते हुए दुर्गा स्थान तक गये व पुनः डाकबंगला के समीप पहुंच कैंडल मार्च को समाप्त किया.

इसे भी पढ़ें :गया: टिकारी में कोचिंग संस्थान समेत दुकानें हुई सील, अनुमंडल प्रसाशन की कार्रवाई

दोषियों को जल्द मिले सजा

मार्च के उपरांत करणी सेना से जुड़े लोगों ने सभा का आयोजन किया व लोगों को सम्बोधित किया. करणी सेना के नेताओं ने कहा कि सूबे की सरकार शीघ्र कार्रवाई करे. करणी सेना से जुड़े अलख देव सिंह ने सूबे की सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सुशासन का ढोंग ही महज सूबे में पीटा जा रहा है. अपराधी बेलगाम है व सरकार मूकदर्शक बनी है. सरकार से मधुबनी हत्याकांड में अविलंब सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चला सख्त सजा दिलाने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details