गया:संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है. बिहार (Bihar) के युवाओं ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले शुभम कुमार (Shubham Kumar) इस परीक्षा में टॉपर हैं. वहीं, गया जिले के कनिष्क (Kanishk) ने भी इस परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है. कनिष्क ने 43वां रैंक हासिल किया है.
ये भी पढ़ें:5वीं कोशिश में मधेपुरा के नितेश को मिली सफलता, UPSC की परीक्षा में पाया 22वां रैंक
कनिष्क की इस सफलता पर उसके पैतृक ग्राम कोंच थाना क्षेत्र के चिचौरा ग्राम में उत्सव का माहौल है. बता दें कि जमशेदपुर स्थित टाटा स्टील में हेड एडमिनिस्ट्रेटर के रूप में कार्यरत पिता प्रभात शर्मा व गृहणी रश्मि शर्मा के पुत्र कनिष्क ने तीसरे प्रयास में यह सफलता पायी है. कनिष्क ने जमशेदपुर स्थित लोयला स्कूल से बारहवीं तक की पढ़ाई पूरी की. उसके बाद उन्होंने बिट्स पिलानी (BITS Pilani) से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में बीटेक की डिग्री ली.