बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में बोले कन्हैया- 'सीएए नागरिकता देने वाला नहीं नागरिकता छीनने वाला कानून है'

जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के दोनों सभा अति नक्स्ल प्रभावित क्षेत्र में होने के कारण भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई थी. इसके बावजूद इमामगंज सभास्थल जाने के क्रम में कन्हैया कुमार के काफिले पर अराजक तत्वों ने मोबिल और पत्थर से हमला कर दिया.

गया पहुंचा कन्हैया कुमार का यात्रा
गया पहुंचा कन्हैया कुमार का यात्रा

By

Published : Feb 12, 2020, 2:58 AM IST

गया: जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष सह सीपीआई नेता कन्हैया कुमार जन-गण-मन यात्रा के दौरान सोमवार को गया पहुंचे. यहां सीपीआई कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. जहां उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला.

सभा को संबोधित करते कन्हैया कुमार

विपक्षी दलों के नेता भी रहे मौजूद
बता दें कि जन संघर्ष मोर्चा की ओर से एनपीआर, एनआरसी और सीएए के विरोध में जन-गण-मन यात्रा आयोजित की गई है. इसी क्रम में कन्हैया कुमार ने जिले के दो प्रखंड इमामगंज और शेरघाटी में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में विशाल जनसभा को संबोधित किया. वहीं, मौके पर कन्हैया के साथ इन सभाओं में विपक्षी दलों के नेता भी शामिल रहे. बता दें कि इमामगंज सभा में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी और कांग्रेस विधायक अवधेश सिंह मौजूद रहे. वहीं, शेरघाटी सभा में कांग्रेस के शकील अहमद, जिलाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद और मगध क्षेत्र के प्रवक्ता विजय कुमार मिठू भी साथ रहे.

'29 फरवरी को गांधी मैदान में महारैली'
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कन्हैया कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बापू का बलिदान दिवस 30 जनवरी को है. 30 जनवरी 1948 को आतंकवादी नाथूराम गोडसे ने बापू की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उसी बलिदान दिवस के मौके पर पश्चिम चंपारण से जन-गण-मन यात्रा की शुरुआत की गई है. जो 29 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में नागरिकता बचाओ, देश बचाओ महारैली में तब्दील होगी.

पेश है रिपोर्ट

'जागरूक होने की जरूरत'
कन्हैया ने कहा कि सरकार हर सरकारी तंत्र को निजीकरण करने में लगी हुई है. भारत पेट्रोलियम हो, एलआईसी हो या बीएसएनएल हो, सभी का निजीकरण किया जा रहा है. जब सरकारी स्कूल, सरकारी ऑफिस और सरकारी संस्था नहीं चाहिए. तो हमें यह सांसद और प्रधानमंत्री क्यों चाहिए. लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जजों ने संविधान पर खतरा की बात कही थी. संविधान पर खतरा है और संविधान को बचाने की जरूरत है.

अराजक तत्वों ने काफिले पर किया हमला
जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के दोनों सभा अति नक्स्ल प्रभावित क्षेत्र में होने के कारण भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई थी. इसके बावजूद इमामगंज सभास्थल जाने के क्रम में कन्हैया कुमार के काफिले पर अराजक तत्वों ने मोबिल और पत्थर से हमला कर दिया. हमले में वजीरगंज विधायक अवधेश सिंह की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही कि हमले में वो बाल-बाल बच गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details