गयाःकोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार के साथ तमाम समाजसेवी संस्था भी सामने आ रहे हैं. जिला मुख्यालय से 50 किमी दूर आमस टॉल प्लाजा के पास सामाजिक संस्था कल्याण परिवार की ओर से प्रवासियों की मदद की गई. ट्रक और साइकिल से आ रहे प्रवासियों को फूड पैकेट, बिस्कुट, पानी की बोलत, चप्पल और मास्क दिए गए.
सरकार पर आरोप
राहगीरों ने बताया कि वे सैकड़ों किमी से आ रहे हैं. उनके पास खाने-पीने को कूछ नहीं है. रास्ते में कुछ लोग फूड पैकेट और पानी का वितरण कर रहे हैं. उसी से काम चल रहा है. उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रवासियों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया. उनकी कोई मदद नहीं की गई.
जरूरतमंद को चप्पल देते विवेक कल्याण जरूरतमंदों के बीच फूड पैकेट का वितरण
कल्याण परिवार के प्रमुख विवेक कल्याण ने बताया की बाहर से आ रहे प्रवासियों को ठीक से भोजन नहीं मिल पा रहा है. वे कई दिनों से भूखे होते हैं. ऐसे जरूरतमंदों के बीच फूड पैकेट का वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसे लोगों की मदद की कोशिश जारी रहेगी.
5000 परिवारों तक पहुंचाया राशन
बता दे कि कल्याण परिवार की ओर से जिला प्रशासन को भी 500 फूड पेकेट उपलब्ध कराए गए है. वहीं, विवेक कल्याण अपने हाथों से अभी तक करीब पांच हजार से अधिक परिवारों तक एक सप्ताह का राशन पहुंचा चुके हैं. रमजान के माह में गरीब रोजेदारों को भी खाद्य सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं.