गयाः बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता सुशांत सिंह की 34 साल की उम्र में हुए अचानक निधन के बाद लोग काफी आहत हैं. बिहार के लोग उन्हें लगातार भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं. अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल के एक जूनियर डॉक्टर प्रदीप कुमार ने सुशांत सिंह राजपूत का स्केच बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
सुशांत सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित
अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के जूनियर चिकित्सक डॉ प्रदीप कुमार ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर उनका स्केच बनाया और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी. प्रदीप बताते हैं कि बिहार की माटी में जन्मे प्रसिद्ध अभिनेता सुशांत का इस तरह छोड़ जाना हम सबको आहत कर रहा है. उनकी याद में मैंने उनकी चित्र उकेर कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया है.