बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया के जूनियर डॉक्टर प्रदीप ने सुशांत सिंह को इस तरह दी श्रद्धांजलि - gaya news

डॉ प्रदीप अपनी चित्रकारी के लिए अस्पताल में प्रसिद्ध हैं. इसके पहले भी उन्होंने कई फिल्मी अदाकारों और बड़ी हस्तियों को कागज पर उकेरा है.

पेंटिंग
पेंटिंग

By

Published : Jun 17, 2020, 4:03 PM IST

गयाः बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता सुशांत सिंह की 34 साल की उम्र में हुए अचानक निधन के बाद लोग काफी आहत हैं. बिहार के लोग उन्हें लगातार भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं. अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल के एक जूनियर डॉक्टर प्रदीप कुमार ने सुशांत सिंह राजपूत का स्केच बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

सुशांत सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित
अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के जूनियर चिकित्सक डॉ प्रदीप कुमार ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर उनका स्केच बनाया और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी. प्रदीप बताते हैं कि बिहार की माटी में जन्मे प्रसिद्ध अभिनेता सुशांत का इस तरह छोड़ जाना हम सबको आहत कर रहा है. उनकी याद में मैंने उनकी चित्र उकेर कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया है.

सुशांत का चित्र बनाते डॉक्टर

ये भी पढ़ेंःसुशांत सिंह सुसाइड केस: सलमान, करण समेत 8 के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर

'हम सभी ने एक अनमोल रत्न खो दिया'
डॉ प्रदीप कुमार कहते हैं कि हम सभी ने एक अनमोल रत्न खो दिया. पूरे देशवासियों को उनकी कलाकारी पर गर्व है. डॉ प्रदीप के जरिए उकेरी गयी चित्र लोगों को सुशांत की याद दिला रहा है.

चित्र बनाता जूनियर डॉक्टर प्रदीप कुमार

डॉ प्रदीप के साथ-साथ उनके सहपाठियों ने भी अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. बताते चलें कि डॉ प्रदीप अपनी चित्रकारी के लिए अस्पताल में प्रसिद्ध हैं. इसके पहले भी उन्होंने कई फिल्मी अदाकारों और बड़ी हस्तियों को कागज पर उकेरा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details