गयाः कोरोना वायरस से बचाव के लिए लागू लॉकडाउन में प्रवासी मजदूर अन्य राज्यों में फंसे हैं. जिनके लिए सरकार श्रमिक स्पेशल ट्रेन चला रही है. लेकिन ट्रेन पर्याप्त नही है. बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद मजदूरों को घर भेजने का में उनकी मदद कर रहे हैं. उनके इस काम की तारीफ अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जूनियर डॉक्टर ने उनकी तस्वीर बनाकर की है.
जरूरतमंदों के लिए मसीहा
दरअसल बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लॉकडाउन में मजदूरों और जरूरतमंदों के लिए मसीहा साबित हुए हैं. उन्होंने अब तक कई मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में काफी मदद की है. इतना ही नहीं, उन्होंने मजदूरों के खाने-पीने का भी बखूबी इंतजाम किया है. ऐसे में उनकी चारों तरफ तारीफ हो रही हैं. वहीं, अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जूनियर डॉक्टर ने सोनू सूद के नेक कामो को लेकर उनकी स्केच बनाई है.