गया: जिले में कोरोना का कहर कम होते नहीं दिख रहा है. बीते चार दिनों से जिले में लगातार 500 से अधिक केस आ रहे हैं. एक दिन में 900 से भी ज्यादा केस मिल चुके हैं. जिला प्रशासनकी ओर से संक्रमण को रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.
जिले में कल 6338 लोगों की जांच की गई. जिसमें से 851 नएसंक्रमित मरीज मिले हैं. पिछले चार दिन की स्थिति को देखे तो चिंता कर देने वाला है. चार दिनों में कोरोना से होने वाली मौत और संक्रमितों की बढ़ती संख्या के कारण स्वास्थ्य विभाग सकते में है. वहीं आम लोगों में भी डर का माहौल है.
इसे भी पढ़े: दरभंगा में कोरोना नियमों के उल्लंघन पर एक्शन, 4 मॉल सील, हिरासत में प्रबंधक
संक्रमितों की बढ़ी संख्या
जिले में हर दिन 500 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. वहीं एक दिन में 900 से भी ज्यादा केस मिल चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को 6338 लोगों की जांच की गई. जिसमें 851 नए मरीज मिले हैं. वहीं 154 मरीज ठीक भी हुए हैं. इस तरह से जिले में कोरोना से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 14032 हो गई है. वहीं 8527 संक्रमित ठीक हुए हैं. वर्तमान में जिले में 6338 एक्टिव केस हैं.
इसे भी पढ़े: कोरोना काल में सोशल मीडिया और राजनीति, वर्चुअल दुनिया की ओर राजनेता
मौत का आंकड़ा दो दर्जन के पार
गया जिले में दूसरी लहर में मौतों का आंकड़ा दो दर्जन के पार पहुंच गया है. सोमवार को अस्पताल में भर्ती पांच मरीजों की मौत हो गई. हालांकि इसमें से चार मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो जाने की पुष्टि हुई है. जिसमें एक दैनिक अखबार के संवाददाता भी शामिल है.
वर्तमान में गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 52 मरीज भर्ती हैं. जिसमें से 18 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, जबकि 10 आईसीयू में भर्ती हैं.