गया:कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन में घर वापस लौटे प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने की कवायद शुरू की गई है. जिला उद्योग केंद्र की ओर से मानपुर प्रखंड के पटवा टोली स्थित मोहल्ला में रोजगार मेला का आयोजन किया गया. जहां सैकड़ों की संख्या में रोजगार पाने के लिए मजदूर पहुंचे. इस दौरान मजदूरों को फॉर्म देकर नियोजन की प्रक्रिया शुरू की गई.
इस मौके पर जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक राजकुमार शर्मा ने बताया कि इस रोजगार मेला में खासकर टेक्सटाइल से जुड़े मजदूरों को यहां रोजगार मुहैया कराया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिले के मानपुर प्रखंड के पटवा टोली मोहल्ला में बड़ी संख्या में पावर लूम संचालित है. इसीलिए पावर लूम संचालकों से बात करके यहां मजदूरों को नौकरी देने की प्रक्रिया शुरू की गई है.