पटना:लोकसभा चुनाव की काउंटिंग में रूझान अब नतीजों में बदलने लगे हैं. ऐसे में बिहार की 40 सीटों पर चुनाव लड़ने वाला महागठबंधन अब चुनाव आयोग की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है. हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा है.
चुनाव प्रक्रिया पर सवाल
हम प्रमुख जीतनराम मांझी ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा है कि जिस तरीके से चुनाव को इतना लंबा खींचा गया वह कहीं ना कहीं संदेहास्पद है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कहीं ना कहीं जानबूझ कर चुनाव को लंबा खींचा ताकि वह अपना काम कर सकें. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी पहले से ही 300 से अधिक सीटों के बारे में बोलते रहे हैं. यह सब बातें इंगित करता है कि चुनाव आयोग और नरेंद्र मोदी की सरकार दोनों की मिलीभगत और प्री मैनेजमेंट का हिस्सा है.