गया:बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एनडीए छोड़ने की धमकी (Jitan Ram Manjhi warns to Leave NDA) दी है. उन्होंने खुले मंच से कहा कि अगर सीएम ने उनकी बात नहीं मानी तो वे साफ-साफ कह देंगे कि अब वे आपके साथ नहीं रहेंगे और महागठबंधन में चले जाएंगे.
ये भी पढ़ें: CM के बयान पर विपक्ष का सवाल- क्या BJP ने बिहार में जातीय जनगणना के लिए दे दी परमिशन?
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने गया जिले के इमामगंज विधानसभा में आयोजित एक मंच से अपने ही अंदाज में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चेतावनी (Jitan Ram Manjhi Warns Nitish Kumar) दी है. उन्होंने कहा कि मेरे बेटे और मंत्री संतोष कुमार के फंड में एक हजार करोड़ नहीं दिया गया तो वे महागठबंधन की तरफ पलटी मार देंगे.
मांझी ने कहा कि हमने अपने बेटे संतोष कुमार सुमन को कहा है कि आप एक हजार करोड़ की योजनाओं का एस्टीमेट बनाकर रखें और इसके लिए हमने सीएम नीतीश कुमार से मांग किया है कि एक हजार करोड़ की योजना दें. अगर वे वैसा नहीं करते हैं तो हम पलटी मार देंगे और महागठबंधन में चले जाएंगे.