बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में रैली के दौरान जीतनराम मांझी का मंच टूटा, कई मीडियाकर्मी जख्मी - मंच टूटा

चुनावी सभा के दौरान जीतनराम मांझी का मंच टूट गया. जिस वजह से वे गिर पड़े, हालांकि वे सुरक्षित हैं. वहीं, इस घटना में मंच पर मौजूद कई मीडियाकर्मी जख्मी हो गए.

manjhi

By

Published : Mar 30, 2019, 2:59 PM IST

गया: बेलागंज में महागठबंधन के प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी का मंच टूट गया, जिस वजह से वे धड़ाम से गिर गए. हालांकि वे पूरी तरह सुरक्षित हैं. उन्हें हल्की चोट आई हैं. इस दौरान कई मीडियाकर्मी भी घायल हुए हैं.

जीतनराम मांझी और संवाददाता सुजीत


दरअसल, मांझी पक्ष में चुनावी सभा करने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का गया के बेलागंज में आना था. किसी कारणवश तेजस्वी के हेलीकॉप्टर में खराबी आ गई, जिससे उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया गया. जिस वक्त जीतनराम मांझी मीडिया को इसकी जानकारी दे रहे थे, उसी समय मंच टूट गया और वे गिर पड़े.


बताया जा रहा है कि मंच पर कार्यकर्ताओं की अधिक भीड़ होने के कारण ये घटना हुई. कार्यक्रम की शुरुआत से ही मंच उद्घोषक द्वारा बार-बार बोला का जा रहा था कि मंच हिल रहा है, मंच से लोग उतर जाएं. फिर भी लोगों की भीड़ मंच पर बढ़ती गई. नतीजतन मंच टूट हया. वहीं, मंच टूटने के बाद चौकी पर सभा का आयोजन किया गया.


मीडिया से बात करते हुए जीतनराम मांझी ने कहा कि बीजेपी ने सभी हेलीकॉप्टर को बुक करा लिया है, हेलीकॉप्टर मिला नहीं है. जैसे-तैसे इंतजाम करके हेलीकॉप्टर लाया गया है, उसमें भी खराबी आ गई. बीजेपी की साजिश के कारण तेजस्वी यादव की सभा नहीं हो पाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details