बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'तेजस्वी को आगे बढ़ाएंगे.. यह महागठबंधन की नहीं, नीतीश की राय'- मांझी - ETV Bharat News

सीएम नीतीश कुमार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाने वाले बयान पर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त (Reaction on Nitish Kumar statement) की है. उन्होंने कहा है कि यह सीएम का व्यक्तिगत निर्णय है, महागठबंधन का नहीं. साथ ही उन्होंने बताया कि ऐसे किसी निर्णय पर उनसे कोई सहमति नहीं ली गई है और न ही कुछ पूछा गया है. पढ़ें पूरी खबर..

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की प्रतिक्रिया
पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की प्रतिक्रिया

By

Published : Nov 2, 2022, 12:32 PM IST

Updated : Nov 2, 2022, 1:34 PM IST

'तेजस्वी को आगे बढ़ाएंगे.. यह महागठबंधन की नहीं, नीतीश की राय'- मांझी

गया: बिहार के गया में बिहार केपूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर असहमति (Former CM Jitan Ram Manjhi reaction) जताते हुए कहा कि यह सीएम का व्यक्तिगत निर्णय है, महागठबंधन का नहीं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाने के बयान आया था. इस पर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा अभी सीएम नीतीश कुमार सर्वेसर्वा हैं. इसलिए उनकी बात में वजन है, उन्होंने जो कहा वह हो भी सकता है लेकिन अभी इस पर महागठबंधन में फैसला नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ेंः PK की राह पर चले पूर्व CM मांझी, बोले- 'नीतीश BJP में गए तो स्वागत है.. राजनीति में कुछ भी संभव'

मुझसे ऐसे किसी निर्णय को लेकर राय नहीं ली गई: पूर्व मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री के तेजस्वी यादव को बढ़ाने वाले बयान के बाबत कहा कि, इस बारे में मुझसे कोई राय नहीं ली गई है. मैं भी महागठबंधन में हूं और मुझे कुछ पता नहीं है कि ऐसा कोई निर्णय लिया गया है. इसलिए यह नीतीश कुमार का व्यक्तिगत निर्णय हो सकता है, या फिर वह और लोगों से भी पूछे होंगे, पर मुझसे इस बारे में कोई बात नहीं हुई है. इस बयान पर जीतन राम मांझी ने यहां तक कह दिया कि यह महागठबंधन का निर्णय नहीं है, बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह व्यक्तिगत निर्णय हो सकता है. डिप्टी सीएम तेजस्वी को आगे बढ़ाने (मुख्यमंत्री बनाने का संकेत) के संबंध में कोई निर्णय होता, तो मुझसे या अन्य महागठबंधन में शामिल दलों से जरूर पूछा जाता.

किसी निर्णय के लिए अब तक समन्वय समिति नहीं बनना दुर्भाग्यपूर्णः पूर्व सीएम जीतन राम मांझी सीएम नीतीश कुमार के बयान से काफी आहत दिखे. गया में उन्होंने कहा कि महागठबंधन में किसी निर्णय को लेकर समन्वय समिति बनाने की बात उन्होंने काफी पहले कही थी. किंतु दुर्भाग्यवश अब तक यह कमेटी नहीं बन पाई है. इसका फायदा यह होता कि यदि कोई निर्णय लेना होता, तो यह कमेटी ही तय करती. पूर्व सीएम मांझी ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार सर्वमान्य नेता जरूर हैं, लेकिन तेजस्वी को आगे बढ़ाने की बात पर यह उनकी व्यक्तिगत राय है. यह महागठबंधन का फैसला नहीं है. अभी तक तेजस्वी को आगे बढ़ाने के मामले पर हमसे पूछा तक नहीं गया है.

"नीतीश कुमार सर्वमान्य नेता जरूर हैं, लेकिन तेजस्वी को आगे बढ़ाने की बात पर यह उनकी व्यक्तिगत राय है. यह महागठबंधन का फैसला नहीं है. अभी तक तेजस्वी को आगे बढ़ाने के मामले पर हमसे पूछा तक नहीं गया है. अभी सीएम नीतीश कुमार सर्वेसर्वा हैं. इसलिए उनकी बात में वजन है, उन्होंने जो कहा वह हो भी सकता है"-जीतन राम मांझी, पूर्व सीएम, बिहार

Last Updated : Nov 2, 2022, 1:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details