बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मांझी बोले- कन्हैया कुमार राजनीतिक स्टार, जरूरत पड़े तो महागठबंधन कर दे समर्थन - lok sabha election

टनकुप्पा की चुनावी सभा मे पत्रकारों से बात करते हुए जीतनराम मांझी ने कहा कि कन्हैया राजनीतिक स्टार हैं.

जीतनराम मांझी

By

Published : Apr 7, 2019, 3:23 PM IST

गया: हम सुप्रीमो और गया लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के उम्मीदवार जीतनराम मांझी ने कन्हैया कुमार को राजनीतिक स्टार बताया है. जिले के टनकुप्पा में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कन्हैया राजनीतिक स्टार है महागठबंधन के लोगों को कन्हैया पर सहानुभूति दिखानी चाहिए.

टनकुप्पा की चुनावी सभा में पत्रकारों से बात करते हुए जीतनराम मांझी ने कहा कि कन्हैया राजनीतिक स्टार हैं. वो प्रगतिशील सोच वाला इंसान है. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ का अध्यक्ष रहा है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के लोगों को उसके प्रति सहानुभूति जतानी चाहिए.

जीतनराम मांझी

बता दें कि लोकसभा चुनाव में कन्हैया बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी हैं. कन्हैया ने दिल्ली से छात्र राजनीति में अपनी पहचान पूरे देशभर में बनाई है. चुनाव के पहले कन्हैया का ये अंदाज महागठबंधन को खूब भाता था. लेकिन राजद ने बेगूसराय में कन्हैया के खिलाफ राजद उम्मीदवार तनबीर हसन को खड़ा कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details