गया: लोकसभा चुनाव को लेकरनामांकन के आज अंतिम दिन महागठबंधन से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गया संसदीय क्षेत्र से नमांकन का पर्चा भरा. समाहरणालय के सभाकक्ष में जिलाअधिकारी के समक्ष उन्होंनेपर्चा भरा.इस दौरान उनके साथ कांग्रेस विधायक अवधेश कुमार सिंह एवं राजद विधायक डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव समेत उनके कई समर्थक उपस्थित थे.
गया संसदीय सीट के लिए महागठबंधन से जीतन राम मांझी ने नामांकन का पर्चा भरा - लोकसभा चुनाव
जीतन राम मांझी ने कहा कि गया सीट के लिये हमारे समक्ष कोई चैलेंज नहीं है. गया में एक पक्षीय मुकाबला है.
पर्चा भरने के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुएमांझी ने कहा कि गया में हमारे समक्ष कोई चैलेंज नहीं है.गया में एक पक्षीय मुकाबला है.उन्होंनेये भी कहा कि अब तक जो भी जनप्रतिनिधि आए हैं,उन्होंने जिस तरह का विकास होना चाहिए वह नहीं किया.आज छोटे-छोटे कई शहर स्मार्ट सिटी के दायरे में शामिल हो चुके हैं,लेकिन गया पौराणिक शहर होते हुए भी स्मार्ट सिटी के दायरे में शामिल नहीं हुआ है.यह दुखद है.
चुनाव को लेकर क्या बोले मांझी
मांझी ने आगे कहा कि इसके लिए हमारा प्रयास रहेगा. साथ ही जो भी समस्याएं हैं,उनका समाधान करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी.गांधी मैदान में एक चुनावी सभा होगी.जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत कई नेता शामिल होगें. इसके बाद हमारा चुनावी अभियान प्रखंड एवं पंचायत स्तर तक चलेगा.उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि लोकसभा चुनाव में हमारे सामने कोई चैलेंजनहीं है.