गया: हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने विधानसभा चुनाव को लेकर बाराचट्टी प्रखंड के कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बातचीत की. इस दौरान मांझी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में सम्मान नहीं मिला तो तीसरा फ्रंट बनाएंगे. इसका निर्णय दिल्ली में आयोजित कांग्रेस की बैठक में सोनिया गांधी से बातचीत के आधार पर लिया जाएगा.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक
बता दें रविवार को हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बाराचट्टी विधानसभा की जानकारी ली. साथ ही कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव की तैयारी के बारे में कई टिप्स दिए.