गया (शेरघाटी): बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के नॉमिनेशन की अंतिम तारीख आज है. ऐसे में विभिन्न प्रत्याशी अपने छोटे बड़े नेताओं के साथ नामांकन कर रहे हैं. नामांकन प्रक्रिया के सातवें दिन इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नामांकन दाखिल किया. मांझी एनडीए समर्थित हम के उम्मीदवार हैं.
इमामगंज विधानसभा सीट से जीतन राम मांझी ने दाखिल किया नामांकन - Bihar Election
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल के उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर रहे हैं. प्रथम चरण के चुनाव के लिए आज सभी उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर लेंगे.
उदय नारायण चौधरी से मांझी का मुकाबला
पिछली बार जीतन राम मांझी इमामगंज सीट से जीत कर विधानसभा पहुंचे थे. इस बार मांझी का सीधा मुकाबला महागठबंधन के प्रत्याशी उदर नारायण चौधरी से होने जा रहा है. इस दौरान हम प्रमुख ने कहा कि इमामगंज सीट से जनता ने विश्वास के साथ जीताया था. इस बार भी जनता उन्हें चुनेगी. उन्होंने उदय नारायण चौधरी के चुनाव में प्रतिद्वंदी होने पर कहा कि उनका यह उनकी इच्छा है.
तीन चरणों में होंगे बिहार चुनाव
जीतन राम मांझी ने शेरघाटी को जिला बनाने की मांग को जायज बताया. उन्होंने कहा कि अगर एनडीए की सरकार बनेगी तो शेरघाटी को जिला बनाने का हमारा प्रयास रहेगा. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होने वाले हैं. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर, दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को होने वाला है. पहले चरण के चुनाव के नामांकन आज खत्म होने वाला है. साथ ही दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होगी.