गया:बिहार की राजनीति में इन दिनों लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य और जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी के बीच सोशल मीडिया पर शीत युद्ध छिड़ा हुआ है. कोरोना महामारी को लेकर दोनों के बीच ट्विटर पर जंग जारी है. लालू यादव की बेटी रोहिणी के ट्वीट का जवाब दीपा संतोष मांझी ट्वीट के जरिये दे रही हैं. दीपा मांझी लालू यादव की बेटी पर सीधे हमलों को लेकर सुर्खियों में हैं. अब जीतनराम मांझी की समधन और दीपा मांझी की मां ज्योति मांझी भी इस लड़ाई में कूद पड़ी हैं.
ये भी पढ़ें-ट्विटर जंग में कूदी मांझी की बहू, लालू की बेटी से कहा- 'ई बिहार ह बुझाईल, ठीक से रहा ना तो ठीक हो जईबू'
मेरी बेटी शुरुआत से निडर- ज्योति मांझी
दीपा मांझी की तारीफ करते हुए उनकी मां और बाराचट्टी विधायक ज्योति मांझी ने फेसबुक पर एक पोस्ट कर लिखा कि,''मैं दूसरी बार 228 बाराचट्टी गया से चुनी गई विधायक एवं समाज सेवी बालेश्वर प्रसाद की प्रथम सुपुत्री दीपा कुमारी का माननीय पूर्व मुख्यमंत्री बिहार के प्रथम सुपुत्र डॉक्टर संतोष कुमार सुमन वर्तमान में बिहार मंत्रिमंडल में मंत्री के साथ 20 नवंबर 2002 में विवाह के पहले जंगल पहाड़ों से आच्छादित दुर्गम रास्तों से अपने पैतृक गांव ग्राम बापुग्राम(लोधवे) से पढ़ने हेतु अकेली लगभग 10 किमी मोटरसाइकिल राजदूत से प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय फ़तेहपुर (गया) को जाती. दीपा का यह फ़ाइल फ़ोटो जबकि उस वक़्त लड़कियों को साइकिल छूने भी नहीं दिया जाता था. इस दरम्यान दीपा को कई प्रकार की सामाजिक छींटाकशी झेलनी पड़ी. मेरी बेटी शुरुआत से निडर है.''
ये भी पढ़ें-जाति तक पहुंची ट्विटर की लड़ाई, दीपा संतोष मांझी बोलीं-"हम तो मुसहर हैईयें हैं"
ज्योति मांझी ये बाते अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखी हैं उन्होंने यह पोस्ट करके लालू यादव की बेटी के खिलाफ नहीं बोली. लेकिन बातों-बातों में उन्होंने बहुत कुछ कह दिया. उन्होंने दीपा मांझी की संघर्ष और लग्न का गुणगान किया है.