गया:पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मंगलवार को अपने निजी आवास पर प्रेसवार्ता की. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने मुसहर-भुइयां को आंगनवाड़ी केंद्रों में प्राथमिकता दिए जाने की मांग की. इसके अलावा उन्होंने शराबबंदी पर आरसीपी सिंह के बयान का पलटवार भी किया.
दरअसल, आरसीपी सिंह ने कहा था कि जीतन राम मांझी को इलाज करवाना चाहिए. इसपर हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में शराबबंदी फ्लॉप है. यहां शराब की होम डिलीवरी की जा रही है. ऐसे में जो लोग शराबबंदी होने की बात कर रहे हैं, पहले उन्हें अपना इलाज कराना चाहिए.
गया में मांझी ने की प्रेस वार्ता ये भी पढ़ें:कैबिनेट बैठक में 12 एजेंडों पर लगी मुहर, त्रिस्तरीय पंचायत के रिक्त पदों पर होंगे उपचुनाव
'सुप्रीम कोर्ट ने जो किया वो सरकार को करना था'
पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी दो दिवसीय दौरे पर गया में हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि शाहीनबाग धरना पर सुप्रीम कोर्ट ने जो कोशिश की. वह पहल सरकार को करनी चाहिए थी. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप का हम स्वागत करते हैं. इसके अलावा उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य सरकार को कई मुद्दों पर घेरा. वहीं, उन्होंने प्रशांत किशोर के महागठबंधन में शामिल होने के सवाल पर कहा कि 20 जनवरी को होने वाली दिल्ली बैठक में विचार करेंगे.