गया: बिहार के गया जिले से झारखंड के गढ़वा जिला में पदस्थापित पुलिस जवान मनीष सिंह लापता (Jharkhand Police jawan missing from Gaya) है, जिसे खोज पाने में पुलिस विफल है. वहीं, पत्नी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हालांकि, उक्त जवान का परिवार गया शहर के साहेब नगर कॉलोनी में किराए के मकान पर रह रहा है. इस संबंध में लापता मनीष सिंह की पत्नी प्रिया कुमारी ने बताया कि उनके पति मनीष सिंह झारखंड के गढ़वा जिला के बढ़गढ़ पुलिस थाना में सिपाही के पद पर कार्यरत हैं. वे मुख्य रूप से पलामू जिला के मोहम्मदगंज थाना के पाती गांव के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें-कार में सवार होकर बारात जा रहे थे 5 लोग, नदी पार करने के दौरान अचानक बढ़ने लगा पानी, फिर ऐसे बची जान
उन्होंन बताया कि फिलहाल हम लोग गया जिला के चंदौती थाना क्षेत्र (Chandauti police station area) के साहेब नगर कॉलोनी में किराए के मकान पर रह रहे हैं. 14 जनवरी को मेरे पति 40 दिनों की छुट्टी लेकर गया शहर के साहेब नगर आवास पर आए थे. इस बीच 31 जनवरी को वो घर से निकले, लेकिन फिर वापस नहीं लौटे. जिसके बाद 1 फरवरी को चंदौती थाना में हमने पति के लापता होने की लिखित सूचना दी, लेकिन 1 सप्ताह बीतने को है, अब तक पुलिस उनका पता नहीं लगा पाई है. पूरे मामले को लेकर हमने थानाध्यक्ष से मिलकर डीएसपी तक से मदद की गुहार लगाई, लेकिन वे लोग सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं. हमारी दो छोटी-छोटी बेटियां हैं, ऐसे में आखिर हम लोग जाए तो कहां जाए.
''जब भी थाना जाते हैं, तो पुलिस पदाधिकारी यही कहते हैं कि खोजबीन कर रहे हैं, लेकिन उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है. वहीं अधिकारियों से भी मिलकर पति की खोजबीन की गुहार लगाई लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. मेरा मायका गया जिले के परैया थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में है. जहां गोतिया से ही जमीन के विवाद को लेकर पूर्व से झगड़ा चल रहा था. कुछ दिन पहले हमारे गोतिया विनय सिंह, प्रिंस सिंह, राजेंद्र सिंह के द्वारा हमलोगों के साथ मारपीट की गई थी, जिसे लेकर हमने परैया थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी. संभवत: उन्ही लोगों ने मेरे पति को गायब कर दिया है.''- प्रियंका कुमारी, लापता मनीष की पत्नी