बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: बंद कमरे से 20 लाख रुपए के गहने की चोरी - मुफस्सिल थाना क्षेत्र

गया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक बंद कमरे से चोरों ने 20 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने चुरा लिए. इस संबंध में पीड़िता की बेटी ने बताया कि पिता का असमय निधन हो गया था. जिसके लिए हमलोग गांव गए हुए थे. आए तो देखा कि घर में चोरी हुई है.

-gaya
-gaya

By

Published : Jul 22, 2020, 12:38 PM IST

Updated : Aug 18, 2020, 10:23 PM IST

गया: जिले के मानपुर प्रखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक बंद कमरे से चोरों ने 20 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने चुरा लिए. इस संबंध में पीड़ित संगीता देवी ने थाने में आवेदन दिया है. जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

20 लाख रुपये के गहने की चोरी
इस संबंध में पीड़िता संगीता देवी ने बताया कि गत दिनों उनके पति विजय यादव की मौत हो गई थी. जिनके श्राद्ध कर्म में विगत 19 जुलाई को वे लोग अपने गांव रघुनाथपुर गए थे. इस दौरान घर में कोई नहीं था, जब 20 तारीख को वापस आए और घर के अंदर गए, तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है. अलमारी सहित अन्य कमरों का ताला टूटा पड़ा है. पीड़िता ने बताया कि लगभग 20 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात की चोरी हुई है.

देखें पूरी रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
वहीं इस संबंध में संगीता देवी की पुत्री कीर्ति कुमारी ने कहा कि पिता का असमय निधन हो गया. वे गया जिले के अतरी प्रखंड के जीरी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष थे. पिता के श्राद्ध कर्म में मकान को बंद कर सब लोग गांव गए थे. इस दौरान चोरी की घटना घटी. कीर्ति कुमारी ने कहा कि चोरी की इस घटना में किसी अपने का भी हाथ हो सकता है. नहीं तो चोरों को यह कैसे पता लगा कि मकान बंद है और उसके अंदर सोने चांदी के जेवरात रखे हुए थे.

Last Updated : Aug 18, 2020, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details