गयाः जिले (Gaya) में एक महिला से अपराधियों ने 1 लाख 50 हजार रुपए के जेवर और 11 हजार रुपए नकद से भरा थैला छीन लिया. घटना इमामगंज (Imamganj) थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार की है. पीड़ित महिला के पति मो. शाहनवाज ने बताया कि मेरी पत्नी शबनम प्रवीण और मैं खरीदारी करने के लिए बाजार गए हुए थे. तभी चोरों ने घटना के अंजाम दिया.
यह भी पढ़ें- LIVE VIDEO: मोबाइल छिनतई के दौरान भीड़ के हत्थे चढ़े युवक, खंभे से बांधकर ग्रामीणों ने पीटा
'मैं औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र का निवासी हूं. कोठी थाना क्षेत्र के बिकोपुर गांव अपने रिश्तेदार के घर आया हुआ था. मैं और मेरी पत्नी दोनों बाजार करने इमामगंज पहुंचे थे. जहां पूनम ज्वेलर्स में मेरी पत्नी शबनम प्रवीण जेवर खरीदने जा रही थी. इसी क्रम में चोरों ने झपट्टा मार कर थैला छीन लिया. थैला में 1 लाख 50 हजार रुपए के जेवर एवं 11 हजार रुपए नगद रखे थे.'-मो. शाहनवाज, पीड़ित महिला के पति