बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गयाः लॉकडाउन के बीच घर से गहने और नगदी की चोरी - gaya news in hindi

टिकारी थाना क्षेत्र के बहेलिया बिगहा मोहल्ले में एक घर से बक्सा सहित गहने और नगदी की चोरी हो गई. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

बक्सर
बक्सर

By

Published : Jul 26, 2020, 1:26 PM IST

गयाः जिले में लॉकडाउन के बीच भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. बदमाशों ने शनिवार की रात एक घर में घुमकर जेवरात और नगदी उड़ा लिए. घर वाले सुबह सो कर उठे तब जाकर उन्हें चोरी की वारदात का पता चला.

टिकारी थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल पूरा मामला टिकारी थाना क्षेत्र के बहेलिया बिगहा मोहल्ले का है. जहां बदमाश दीवार फांदकर बीरेंद्र कुमार शुक्ल के घर में प्रवेश कर गए और घर में रखे बक्शा, कपड़ा और गहने लेकर फरार हो गए. घर के सदस्य सुबह सामान गायब दिख चौंक गए. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पीड़ित के घर पर ग्रमीणों की भीड़ जमा हो गई.

छानबीन में जुटी पुलिस
सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन करने लगी. पुलिस को घर से थोड़ी दूरी पर खेत में बक्सा और कपड़े बरामद हुए. लेकिन बक्सा में रखे गहने और 10 हजार रुपए गायब थे. बीरेंद्र कुमार शुक्ल के बेटे रणधीर कुमार थाने में मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details