गया:जिले के इमामगंज विधानसभा सीट से हम के प्रत्याशी जीतन राम मांझी ने जीत हासिल की है. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने अपने प्रतिद्वंदी उदय नारायण चौधरी को 16717 मतों से हराया है.
गया: इमामगंज विधानसभा सीट से जीतन राम मांझी की जीत, समर्थकों में खुशी का माहौल - गया के इमामगंज से पूर्व सीएम की जीत
गया के इमामगंज विधानसभा सीट से हम प्रत्याशी जीतन राम मांझी ने राजद प्रत्याशी उदय नारायण चौधरी को 16717 वोटों से हरा दिया है. जिसके बाद समर्थकों में खुशी का माहौल है.
![गया: इमामगंज विधानसभा सीट से जीतन राम मांझी की जीत, समर्थकों में खुशी का माहौल gaya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-05:44:53:1605010493-bh-gay-04-jitanrammanjhivictory-bh10007-10112020173137-1011f-1605009697-855.jpg)
जीतन राम मांझी
उदय नारायण चौधरी को दी मात
वोटों की गिनती के अनुसार 32 राउंड की गिनती होने के बाद जीतन राम मांझी को कुल 78464 मत मिले. जबकि उदय नारायण चौधरी को 62279 मत मिले.
समर्थकों में खुशी का माहौल
इस प्रकार जीतन राम मांझी ने इमामगंज विधानसभा सीट से जीत हासिल की है. जीतन राम मांझी की जीत के बाद उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है.