बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: टिकारी हत्याकांड के पीड़ितों से मिलने पहुंचे जीतन राम मांझी

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि मृतक के परिजनों को शिड्यूल कास्ट एक्ट के तहत मिलने वाली सात लाख रुपये आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि घटना के बाद मुआवजा मांग रहे लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करना न्याय संगत नहीं है.

गया
गया

By

Published : Aug 31, 2020, 5:34 PM IST

गया:पूर्व मुख्यमंत्री सह हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी और पूर्व मंत्री डॉ. अनिल कुमार बीते दिनों टिकारी में हुए हत्याकांड के पीड़ितों से मिलने पहुंचे. मृतक के घर पहुंच मांझी और डॉ. अनिल कुमार ने पीड़ितों से घटना की जानकारी लेते हुए उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. मौके पर जीतनराम मांझी ने मांग करते हुए कहा कि जल्द ही हत्याकांड का उद्भेदन कर दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाए.

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि मृतक के परिजनों को शिड्यूल कास्ट एक्ट के तहत मिलने वाली सात लाख रुपये आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि घटना के बाद मुआवजा मांग रहे लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करना न्याय संगत नहीं है.

पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे

'उचित न्याय का आश्वासन'
सोमवार को जमुआरा ग्राम पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और पूर्व मंत्री डॉ. अनिल कुमार ने मृतक मंटु मांझी के घर जाकर मृतक के पिता और पुत्र से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली. मांझी ने विस्तार से घटना की जानकारी लेते हुए शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाते हुए उचित न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'प्रथम दृष्टया हत्याकांड सुनियोजित'
जीतन राम मांझी ने बताया कि पीड़ित परिवार के अनुसार घटना पूर्व सुनियोजित प्रतीत होता है. घटना की सुबह गोली चलने की धमकी देना और रात्रि में घटना घटित होना संदेह उत्पन्न करती है. उन्होंने कहा कि इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच के लिए वरीय पदाधिकारियों से बात की जाएगी. साथ ही उन्होंने कोरोना संकट के मध्य मृतक द्वारा ग्राम रक्षा दल के रूप में क्वारंटाइन सेंटर पर ड्यूटी करने के कारण सरकार को विशेष मुआवजा देने की मांग की.

नामजद FIR दर्ज
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार की रात टिकारी थानाक्षेत्र के जमुआरा मोड़ के पास ग्रामीण मंटु मांझी और उनकी पत्नी को गोली मार दी गई थी. जिसमें मंटु मांझी की मौके पर ही मौत हो गई थी. साथ ही घटना में विगनी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई थी. घायल बिगनी द्वारा टिकारी थाना में एक को नामाजद बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details