गया:युवा जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक अभय कुशवाहा ने डिप्टी सीएम के पद पर रेणु देवी को बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त किया है. उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारी पार्टी ने शुरू से ही महिलाओं को 50% आरक्षण देने का कार्य किया है. इससे महिलाएं आगे बढ़ने के प्रति उत्साहित होंगी और राज्य का व्यापक विकास हो सकेगा.
'नीतीश कुमार के 7वीं बार मुख्यमंत्री बनना सिर्फ नीतीश कुमार के लिए गौरव की बात नहीं है, बल्कि पूरे बिहार के लिए गौरव की बात है. एनडीए नेताओं ने जो फैसला लिया है, वह बिल्कुल सही है'-अभय कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, युवा जेडीयू
युवा जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा 'राजनीति में होते रहते हैं बदलाव'
डिप्टी सीएम का चेहरा बदलने के सवाल पर अभय कुशवाहा ने कहा कि राजनीति में इस तरह की बातें होती रहती है. इससे नए लोगों को आगे आने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी ने जो ट्वीट किया है वह सही है. वो पार्टी में 40 सालों तक कार्य करते रहे हैं ऐसे कार्यकर्ताओं का मान हमेशा पार्टी करती रहेगी.
'आरजेडी ने जनता को किया भ्रमित'
वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के 10 लाख युवाओं को रोजगार देने के वादे पर उन्होंने कहा कि कुछ लोग सिर्फ जनता को भ्रमित करने का कार्य करते हैं. हमारी पार्टी ने जो वादा किया वह करके दिखाया है. निश्चित तौर पर आने वाले समय में रोजगार का सृजन किया जाएगा और युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग सिर्फ बात करते हैं लेकिन काम नहीं करते. ऐसे लोगों ने चुनाव के दौरान जनता को भ्रमित करने का काम किया है.
चिराग पासवान पर किया कटाक्ष
वहीं, उन्होंने चिराग पासवान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोग विधानसभा चुनाव में वोट कटवा की स्थिति में थे. ऐसे लोगों ने जनता को गुमराह किया है. बिहार की जनता के साथ चिराग पासवान ने जो किया है इसके लिए जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी. ऐसे वोट कटवा के कारण ही हमारी पार्टी को कम सीटें आई है. बिहार की जनता ने चिराग पासवान को हाशिए पर लाकर खड़ा कर दिया है.