गया: जिले के ऐतिहासिक गांधी मैदान के गांधी मंडप में बुधवार को जदयू की समीक्षा बैठक हुई. कार्यक्रम में बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने की चर्चा की गई. इस बैठक में कई विधान पार्षद, विधायक, पूर्व विधायक, प्रमुख कार्यकर्ता और जिले के चौबीसों प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष, संगठन प्रभारी और क्षेत्रीय प्रभारी शामिल हुए.
'संगठन को बूथ स्तर तक किया जा रहा मजबूत'
बैठक में शामिल विधान पार्षद रणवीर नंदन ने कहा कि बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने को लेकर बैठक की गई है. इस बैठक में ना सिर्फ प्रखंड बल्कि पंचायत और बूथ स्तर तक अध्यक्ष और सचिव का चुनाव किया जा रहा है. जिससे संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत किया जा सके. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी निर्देश है कि बूथ स्तर तक संगठन ना सिर्फ सशक्त हो, बल्कि चुनाव में भी अपनी सहभागिता निभाएं.