बिहार

bihar

ETV Bharat / state

10 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कहना लोगों को दिग्भ्रमित करना है- JDU MLA - बिहार महासमर 2020

शेरघाटी विधानसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी सह जेडीयू विधायक विनोद यादव ने कहा कि 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कहना ही जनता को दिग्भ्रमित करना है. जब इन लोगों को जनता ने मौका दिया, तब तो कोई रोजगार नहीं दिया और अब चुनाव के समय झूठा वादा कर युवाओं को दिग्भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं.

गया
गया

By

Published : Oct 29, 2020, 2:08 AM IST

Updated : Nov 13, 2020, 11:32 AM IST

गया:जिले के शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी सह जेडीयू विधायक विनोद यादव ने ईटीवी से खास बातचीत में कहा कि आज चुनाव हो रहा है. आज का दिन निर्णायक है. ऐसे में उन्हें जनता पर पूरा विश्वास है. विगत 2 बार से हम विधायक रह चुके हैं. तीसरी बार पार्टी ने हमें टिकट दिया है. हमें पूर्ण विश्वास है कि जनहित में सरकार ने जो कार्य किए हैं, उसकी बदलौत जनता हमें एक बार फिर विधायक बनाएगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

'जनता का आशीर्वाद हमें एक बार फिर मिलेगा'
उन्होंने कहा कि शेरघाटी क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर सड़कों का निर्माण हुआ है. शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम हुआ हैं. इसी काम की बदौलत हम जनता के बीच गए हैं और हमने वोट मांगा है. जनता का आशीर्वाद हमें एक बार फिर मिलेगा. वहीं तेजस्वी यादव के 10 लाख युवाओं को रोजगार देने के बयान पर उन्होंने कहा कि जब इन लोगों को मौका मिला, तो तब इन लोगों ने कोई काम नहीं किया.

'बड़े पैमाने पर युवाओं को मुहैया कराया जाएगा रोजगार'
विनोद यादव ने कहा कि अब चुनाव के समय झूठा वादा कर रहे हैं. ये लोग जनता को दिग्भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में 6 लाख युवाओं को रोजगार मिला है. अगर हमारी सरकार बनती है, तो और भी बड़े पैमाने पर युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाएगा.

Last Updated : Nov 13, 2020, 11:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details