गया: नाबालिग छात्रा के साथ यौन शोषण और हत्या की वारदात के मामले में जेडीयू की पांच सदस्यीय टीम पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने पहुंची. पूर्व मंत्री कृष्णनंदन वर्मा के नेतृत्व में टीम ने परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली. परिजनों को आश्वस्त करते हुए नेताओं ने कहा कि अपराधी चाहे जितना भी बड़ा क्यों न हो वो कानून से नहीं बच सकता.
दिसंबर की वो काली रात
11 दिसंबर की रात यौन शोषण के बाद नाबालिग की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में एसआईटी का गठन किया जा चुका है. टीम अनुसंधान प्रक्रिया में लगी हुई है. पूर्व मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने परिजनों और ग्रामीणों को कहा कि लोग धर्य के साथ जांच में पुलिस का मदद करें.