बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती को सफल बनाने को लेकर जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक संपन्न

जहानाबाद के सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी ने कहा कि आगामी 24 जनवरी को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में पार्टी की ओर से जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह मनाई जाएगी. जिसमें शामिल होने के लिए लगभग सभी जिलों में बैठक चल रही है.

gaya
gaya

By

Published : Jan 10, 2020, 6:10 PM IST

गया:जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाने को लेकर शुक्रवार को स्थानीय गांधी मैदान में जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की एक समीक्षा बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में जहानाबाद के जदयू सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी सहित जदयू के प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.

जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की समीक्षा बैठक
बैठक में शामिल जहानाबाद के सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी ने कहा कि आगामी 24 जनवरी को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में पार्टी की ओर से जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह मनाई जाएगी. जिसमें शामिल होने के लिए लगभग सभी जिलों में बैठक चल रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को गांधी मैदान में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की एक बैठक हुई है. जिसमें समारोह को सफल बनाने को लेकर हजारों की संख्या में पटना आने का आह्वान कार्यकर्ताओं से किया गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

पिछड़ों को 5 सीट देकर सत्ता में भागीदारी
चंदेश्वर चंद्रवंशी ने कहा कि विगत लोकसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अति पिछड़ों को 5 सीट देकर उन्हें सत्ता में भागीदारी देने का कार्य किया है. वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में भी लगभग 30 प्रतिशत आरक्षण अति पिछड़ों को दिया जाएगा, ताकि उनकी सत्ता में भागीदारी हो सके और उनके समाज का विकास हो सके. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर्पूरी ठाकुर के बताए मार्ग पर चलकर पंचायती राज में भी आरक्षण देकर अति पिछड़ों को सत्ता में लाने का कार्य किए है. आने वाले समय में भी अति पिछड़ा समाज के लोगों के उत्थान के लिए हमारी सरकार दृढ़ संकल्पित है.

जनसंपर्क अभियान
वहीं, बैठक में शामिल जदयू प्रदेश महासचिव प्रो.डॉ. प्रमिला प्रजापति ने कहा कि पूरे राज्य में जयंती को सफल बनाने को लेकर भ्रमण समिति की ओर से विभिन्न जिलों का दौरा किया जा रहा है. हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं को पटना पहुंचकर जयंती को सफल बनाने का आह्वान किया जा रहा है. इसी क्रम में आज गया में भी बैठक संपन्न हुई है. कार्यकर्ताओं को भी पूरे जिले के सभी प्रखंडों से हजारों की संख्या में लोगों को पटना आने के लिए कहा गया है. इसके लिए लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है

ABOUT THE AUTHOR

...view details