बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना काल में विधानसभा क्षेत्र में नेताओं का दौरा शुरू, मास्क को लेकर लापरवाह

गया के बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में जदयू नेता चंदन यादव की तरफ से बड़ी लापरवाही देखने को मिली. क्षेत्र में चुनानी दौरा के दौरान चंदन यादव सहित उनके समर्थक भी मास्क नहीं पहने थे.

जेडीयू
जेडीयू

By

Published : Jul 2, 2020, 10:20 AM IST

गया: बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना संक्रमित का आंकड़ा दस हजार के पार पहुंच गया है. इसके बाद भी आम लोगों से लेकर खास तक कोरोना को लेकर सतर्क नहीं दिख रहे हैं. गया के बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में जदयू की तरफ से अपनी दावेदारी पेश करने के लिए जदयू नेता चंदन यादव अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र का दौरा किया. लेकिन इस दौरान न तो जदयू नेता ने मास्क पहना था और न ही उनके समर्थकों ने पहना था.

अनलॉक 1 में एनडीए ने वर्चुअल रैली करके चुनावी प्रचार शुरू कर दिया, अब सभी राजनीतिक दल के नेता अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में टिकट पाने के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. गया के बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के कुजापी में जदयू नेता सोशल डिस्टसिंग का धज्जियां उड़ाते हुए जनसंपर्क अभियान चलाया. टिकट की चाह रखने वाले जदयू नेता को कोरोना काल में लोगों तक का ख्याल नहीं रहा.

'चुनावी तैयारी की जा रही है'
इस संबंध में जदयू नेता चंदन यादव से पूछा गया तो उन्होंने ने इंकार करते हुए कहा सभी ने मास्क लगाया है. सोशल डिस्टेंसिंग का बखूबी पालन कर रहे हैं. हम लोग सरकार के पांच सालों के काम को बताने के लिए जनता के बीच जा रहे हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में जदयू को बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल हो, इसकी तैयारी की जा रही है.

बेलागंज विधानसभा क्षेत्र राजद का है गढ़
बता दें कि गया के बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से बिहार सरकार के पूर्व मंत्री राजद नेता सुरेंद्र यादव ने जीत हासिल की थी. 2010 में एनडीए के प्रचंड में जीत में भी बेलागंज में राजद की जीत हुई थी. इस विधानसभा क्षेत्र से हर बार जदयू प्रत्याशी को मात खानी पड़ती है. अब आगामी 2020 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर सबकी नजर टिकी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details