बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP नेताओं के इशारे पर इनकम टैक्स के अधिकारियों ने की बदसलूकी- JDU नेता - बिहार विधानसभा चुनाव

युवा जेडीयू के प्रदेश महासचिव ने गया, मुजफ्फरपुर और धनबाद के इनकम टैक्स अधिकारियों पर सर्वे के नाम पर परिवार के साथ बदसलूकी का आरोप लगाया है.

jdu
jdu

By

Published : Nov 2, 2020, 5:38 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 11:30 AM IST

गया: बिहार में विधानसभा चुनाव हो रहा है. इसी बीच युवा जेडीयू के प्रदेश महासचिव ने बीजेपी के नेताओं पर जानबूझकर परेशान करने का आरोप लगाया है. युवा जेडीयू के प्रदेश महासचिव सह विष्णु बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर रवि चौरसिया ने इनकम टैक्स विभाग पर द्वेष भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगाया है.

ऑफिस में तोड़फोड़
रवि चौरसिया ने बताया कि वे रांची गए हुए थे. इसी बीच 2 दिन पूर्व इनकम टैक्स विभाग के गया, मुजफ्फरपुर और धनबाद के अधिकारियों ने उनके विष्णुपद मोहल्ला स्थित कार्यालय पहुंचकर सर्वे की बात कही. इसमें कार्यालय में मौजूद दो कर्मचारियों ने उनका पूरा सहयोग किया. इसके बावजूद अधिकारियों ने ऑफिस में तोड़फोड़ की. यह सब बीजेपी नेताओं के इशारे पर हो रहा है.

देखें रिपोर्ट

इनकम टैक्स के अधिकारी अपने साथ कई ओरिजिनल कागजात लेकर चले गए. इसके बाद उन्होंने मेरी पत्नी और बच्चों के साथ बदसलूकी की. बच्चों से अधिकारियों ने कहा कि अगर बालिग होते तो पिटाई करके जेल भेज दिया जाता.-रवि चौरसिया, प्रदेश महासचिव, युवा जेडीयू

2007 से कर रहे बिल्डर्स का काम
युवा जेडीयू के प्रदेश महासचिव ने बताया कि हमारी पत्नी अस्पताल में थी. वहां जाकर जबरन पत्नी से हस्ताक्षर ले लिए गए. मेरे परिवार के साथ आंतकवादियों जैसा व्यवहार किया गया. रवि चौरसिया ने बताया कि वे साल 2007 से गया में बिल्डर्स का काम करते हैं और समय पर इनकम टैक्स भरते हैं. बता दें कि बिहार में तीन चरण में चुनाव हो रहे हैं. जेडीयू और बीजेपी बिहार विधानसभा चुनाव साथ लड़ रही है, लेकिन कई जगह दोनों पार्टियों के नेताओं में मतभेद देखे जा रहे हैं.

Last Updated : Nov 13, 2020, 11:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details