बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अति पिछड़ा को आरक्षण न मिलने की साजिश रच रही भाजपा: जदयू जिलाध्यक्ष - Etv Bharat Bihar

Bihar Politics भाजपा नहीं चाहती है कि अति पिछड़ा को आरक्षण मिले. भाजपा के लोग जनता को दिग्भ्रमित करने में लगे हुए है. आरक्षण के नाम पर लोगों को बरगलाने का काम कर रही है. ये बाते बिहार के गया में जदयू जिलाध्यक्ष ने कही. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 8, 2022, 6:51 PM IST

गया:बिहार के गया जदयू जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा (JDU district president Abhay Kushwaha) के BJP पर जमकर निशाना साधा. गुरुवार को शहर के गांधी मंडप में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड से लेकर प्रदेश स्तर तक के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. इस दौरान नगर निकाय चुनाव को लेकर कई बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा ने कहा कि भाजपा अति पिछड़ा के आरक्षण नहीं मिलने को लेकर साजिश रच रही है. भाजपा के लोग जनता को दिग्भ्रमित करने में लगे हुए है.

यह भी पढ़ेंःKurhani By Election Result: भाजपा के केदार गुप्ता चुने गये कुढ़नी के नये विधायक

दोरंगी नीति अपना रही भाजपाः उन्होंने कहा कि जब बिहार सरकार के द्वारा नगर निकाय चुनाव की घोषणा की गई तो भाजपा के लोगों ने अति पिछड़ा के आरक्षण के नाम पर षड्यंत्र रचा. पहले यही लोग कहते थे कि चुनाव नहीं होना चाहिए. लेकिन अब जब दूसरी बार बिहार सरकार के द्वारा चुनाव की घोषणा की गई है तो भाजपा का कहना है कि आरक्षण को खत्म कर चुनाव हो. ये लोग दोरंगी नीति अपनाकर बिहार सरकार को बदनाम कर रहे हैं. CM नीतीश कुमार समाज के सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने का कार्य कर रहे हैं.


विरोध किया जाएगाःप्रेसवार्ता में जदयू जिलाध्यक्ष ने कहा कि आरक्षण के नाम पर भाजपा के लोग जनता को गुमराह करने में लगे हैं. ऐसा हम लोग कभी नहीं होने देंगे. इसका विरोध किया जाएगा. इस मौके पर जदयू एमएलसी संजीव श्याम सिंह, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री विनोद यादव, वरिष्ठ नेता पुष्पेंद्र पुष्प, शौकत अली, कुंडल वर्मा, अरविंद वर्मा, शंभू सिंह, धनंजय शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे.

"नगर निकाय चुनाव की तिथि की घोषणा की गई. जिसके बाद भाजपा अति पिछड़ा के खिलाफ साजिश कर रही है. BJP नेता कह रहे हैं पुनः नामांकन कराकर चुनाव होना चाहिए. ये तमाम कार्य BJP के नेता कर रहे हैं."- अभय कुशवाहा, जिलाध्यक्ष, जदयू

ABOUT THE AUTHOR

...view details