बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मगध विवि में होगी जापानी भाषा की पढ़ाई - मगध विवि

मगध विवि के कुलपति प्रो. राजेंद्र प्रसाद ने छात्रों से वैश्विक सोच रखने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने विवि में विदेशी भाषा को बढ़ावा देने की बात कही. इसके लिए जल्द ही परिसर में जापानी भाषा की पढ़ाई कराई जाएगी.

Magadh University
मगध विवि

By

Published : Jan 9, 2020, 7:55 PM IST

गयाः जिले के मगध विवि के कुलपति प्रो. राजेंद्र प्रसाद ने प्रेस वार्ता कर दिसंबर माह में की गई चीन यात्रा का वृतांत वर्णन किया. यात्रा के दौरान उन्होंने वहां के ज्ञान-विज्ञान, पठन-पाठन, मोनेस्ट्री के अलावा और कई जगहों का दौरा किया. इसके साथ उन्होंने वहां की यूनिवर्सिटी के नियम और अनुशासन की सराहना की. उन्होंने मगध विवि में भी वहां के जैसा वातावरण बनाने की बात कही.

विवि में होगी जपानी भाषा की पढाई
विवि के कुलपति ने छात्रों से वैश्विक सोच रखने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने विवि में विदेशी भाषा को बढ़ावा देने की बात कही. इसके लिए जल्द ही परिसर में जापानी भाषा की पढ़ाई कराई जाएगी. इसको लेकर पहल तेज कर दी गई है. उन्होंने छात्रों से इंटरव्यू लेटर के बिना डिग्री के लिए अप्लाई नहीं करने की अपील की. उन्होंने कहा कि वैसे लोगों को ही विश्वविद्यालय की ओर से डिग्री दी जाएगी, जिन्हें नौकरी में डिग्री की जरुरत होगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

चीन में हिंदी सीखने की उत्सुकता
प्रो. राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि चीन में भी हिंदी सीखने की उत्सुकता है. ऐसे में भारत और चीन शांति की पहल करे तो दोनों देशो को काफी फायदा होगा. बता दें की इससे पहले परिसर के डिपार्टमेंट ऑफ होटल हॉस्पिटैलिटी और टूरिज्म मैनेजमेंट विभाग में वहां मौजूद लोगों को कुलपति के यात्रा वृतांत का स्लाइड शो लोगों को दिखाया गया. इस मौके पर विवि के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष और प्रोफेसर मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details