गया:विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर में जापान ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्स के चीफ गोरो युअसा पहुंचे. जहां उन्होंने जापानी सैन्य अधिकारियों के साथ मंदिर में दर्शन किया. मंदिर के पुजारी ने वैदिक मंत्रों के साथ पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना की और मंदिर के महत्व के बारे में बताया.
गया: विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे जापान के अधिकारी गोरो युअसा - जापानी सैन्य अधिकारी
जापान ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्स (जेजीएसडीएफ) के चीफ गोरो युअसा उनके साथ 8 अधिकारियों के दल बोधगया पहुंचे थे. जहां बीटीएमसी सचिव एन दोरजे ने अपने सहयोगियो के साथ उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद विश्व धरोहर माहाबोधि मंदिर का दर्शन किया.
जापानी अतिथि का किया गया स्वागत
जापान ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्स (जेजीएसडीएफ) के चीफ गोरो युअसा और उनके साथ 8 अधिकारियों का दल भी बोधगया पहुंचा था. जहां बीटीएमसी सचिव एन दोरजे ने अपने सहयोगियों के साथ उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद विश्व धरोहर माहाबोधि मंदिर का दर्शन किया. इस दल ने यहां अमन और शांति की सीख ली. बुधवार को जापानी सैन्य अधिकारियों का दल दिल्ली से स्पेशल फ्लाइट से गया एयरपोर्ट पहुंचा था.
मंदिर में की पूजा-अर्चना
बता दें कि इनकी सुरक्षा के लिए वहां खास इंतजाम किए गए थे. जापानी सैन्य अधिकारी कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट से सीधे महाबोधि मंदिर बोधगया पहुंचे. जहां मंदिर के मुख्य पुजारी ने मंदिर में दर्शन कराया. महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पवित्र बोधि वृक्ष को भी नमन किया. साथ ही बोधगया मंदिर का पूरा भ्रमण भी किया. इसके बाद बोधगया से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वापस एयरपोर्ट के लिये रवाना हो गए.