गया:पूर्व सांसद पप्पू यादव के जेल जाने के बाद कार्यकर्ताओं में सरकार के प्रति काफी आक्रोश है. जाप के जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार वर्मा उर्फ मरांडी और जाप युवा परिषद जिलाध्यक्ष ओम यादव के नेतृत्व में जाप सुप्रीमो की रिहाई को लेकर नीतीश सरकार के विरोध में काला पट्टी लगाकर एक दिवसीय मौन धरना प्रदर्शन किया गया.
ये भी पढ़ें....लखीसराय: JAP कार्यकर्ताओं ने पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में फूंका CM का पुतला
'पप्पू यादव ने इस लाॅकडाउन में हर जरूरतमंद लोगों की दवा, ऑक्सीजन, भोजन और आर्थिक मदद की है. उन्होंने कोरोना काल जैसे महामारी में सरकार की मदद की. लेकिन ये मदद भी सरकार को रास नहीं आई'.- ओम यादव, जाप युवा परिषद के जिलाध्यक्ष
ये भी पढ़ें....पटना: पप्पू यादव की गिरफ्तारी के विरोध में PM और CM का पुतला दहन
'बिहार में समाज सेवा और सरकार की मदद करना अपराध है, इसलिए नीतीश सरकार ने गरीबों के मसीहा पप्पू यादव को समाजसेवा करने जैसे गंभीर अपराध में उन्हें कैद कर के रखा है.अगर गरीबों के मसीहा पप्पू यादव को बिहार सरकार के द्वारा जल्द से जल्द रिहाई नहीं करवाई गयी और एम्बुलेंस चोर की गिरफ्तारी नहीं हुई तो जन अधिकार पार्टी सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगी'.-सुधीर कुमार वर्मा उर्फ मरांडी, जाप जिलाध्यक्ष
बता दें कि जन अधिकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव को गिरफ्तार कर वीरपुर जेल में रखा गया है. 32 साल पुराने एक अपहरण केस में उनकी मंगलवार को पटना में गिरफ्तारी हुई. इसके बाद उन्हें मधेपुरा लाया गया. जहां कोर्ट ने पप्पू यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.