गया: आज जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर के आह्वान पर बिहार के हर जिले में जाप पार्टी(JAP) के कार्यकर्ताओं ने जल सत्याग्रह किया. बिहार में गिरते विधि व्यवस्था और नीतीश सरकार (CM Nitish Kumar) के तानाशाही रवैये के खिलाफ फल्गु नदी में एक दिवसीय जल सत्याग्रह किया गया.
यह भी पढ़ें-JAP प्रमुख पप्पू यादव की रिहाई की मांग को लेकर गंगा में युवाओं का जल सत्याग्रह
जाप का जल सत्याग्रह
जन अधिकार पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि नीतीश सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है. इसलिए उन्हें अच्छे बुरे के बीच का फर्क नहीं समझ में आ रहा है. कार्यकर्ताओं ने पप्पू यादव (Pappu Yadav) की रिहाई की मांग को लेकर हर जिले में जल सत्याग्रह किया.
पप्पू की रिहाई की मांग
कार्यकर्ताओं ने बताया कि कोरोना काल में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव हमेशा मदद के लिए खड़े रहे. उनके साथ सरकार ने संकुचित मानसिकता का प्रदर्शन करते हुए जेल में बंद कर दिया.
72 घंटे का अल्टीमेटन
कार्यकर्ताओं ने 72 घंटे का सरकार को अल्टीमेटम दिया है. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर पप्पू यादव को नहीं छोड़ा गया तो गयाजी में जदयू परिवार के सभी नेताओं का फल्गु नदी में पिंडदान किया जाएगा.