बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar politics: गठबंधन के मामले में महागठबंधन से बेहतर BJP, कांग्रेस के बिना बीजेपी मुक्त सरकार संभव नहीं- पप्पू यादव - ईटीवी भारत न्यूज

गया में जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Jap supremo Pappu Yadav) पहुंचे. जहां उन्होंने बीते दिन प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात की और अपराधिक घटनाओं को लेकर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गठबंधन के मामले में महागठबंधन से बेहतर भारतीय जनता पार्टी है. पढे़ं पूरी खबर...

जाप प्रमुख पप्पू यादव
जाप प्रमुख पप्पू यादव

By

Published : Feb 23, 2023, 11:03 PM IST

गया: बिहार के गया में जाप सुप्रीमो पप्पू यादवने बिहार सरकार पर करारा (Pappu Yadav target Bihar government) हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बगैर बिहार और केंद्र की सत्ता में महागठबंधन कैसे आएगा. यह समझ से परे है. कांग्रेस नंबर एक दुश्मन कैसे हो जाता है. बिहार में महागठबंधन में कांग्रेस शामिल है लेकिन महागठबंधन के युवराज न जीतन राम मांझी की इज्जत करते हैं और न ही राहुल गांधी की. राहुल गांधी की तस्वीर महागठबंधन के पोस्टर से गायब हो जाती है. सवालिया लहजे में कहा कि कांग्रेस के बगैर क्षेत्रीय पार्टियां क्या अकेले सरकार बना लेंगी.

ये भी पढे़ं-Patna Double Murder: 'डिप्टी CM के क्षेत्र में भी लोग सुरक्षित नहीं', डबल मर्डर को लेकर पप्पू का तेजस्वी पर वार

"रायपुर में अधिवेशन तो बिहार में महागठबंधन की रैली क्यों?." : जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि- "रायपुर में कांग्रेस का महाअधिवेशन 23, 24 और 25 फरवरी को है तो यहां बिहार में महागठबंधन की रैली क्यों रखी गई?. दो दिन बाद रैली रख लेते. इस तरह तो भाजपा को बोलने का मौका दिया जाता है. बिहार के युवराज कांग्रेस के विरोधी से मिलने जा रहे हैं."

बीजेपी को पप्पू यादव ने सराहा :जाप प्रमुख पप्पू यादन ने कहा कि बीजेपी एक-एक लोगों को पकड़ती है. सब को मिलाकर चलती है. गठबंधन के मामले में महागठबंधन से बीजेपी बेहतर है. महागठबंधन को कोसते हुए कहा कि आखिर छोटी पार्टियां बीजेपी से कैसे गठबंधन कर लेती हैं. बीजेपी को अलग करके सत्ता में आना है तो कांग्रेस के साथ चलना ही होगा. कांग्रेस की तरफदारी करते हुए जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने खुलकर कहा कि क्षेत्रीय पार्टियों से अकेले दम पर कुछ नहीं हो सकता है. यदि सत्ता में आना है और बीजेपी को बाहर रखना है, तो कांग्रेस को साथ रखना ही होगा. कांग्रेस के बिना महागठबंधन का कोई वजूद नहीं है. उनका अप्रत्यक्ष इशारा विशेष तौर पर जदयू और राजद को लेकर था.

"प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में शीघ्र हो गिरफ्तारी" :जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में हत्याओं का दौर जारी है. गया में जदयू नेता की हत्या कर दी गई. दो दिन पूर्व थाने के समीप प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी गई. इस तरह की घटनाएं बेलगाम हो गई है. वहीं, गया के रहने वाले जीतन राम मांझी ऐसे पीड़ित परिवारों से मिलना भी उचित नहीं समझते और न ही न्याय दिलाने की कोशिश करते हैं. पप्पू यादव के गया आगमन के दौरान जाप के वरिष्ठ नेता राजीव कुमार कन्हैया समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details