गया:जन अधिकार छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को शहर के टावर चौक के पास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि लोकतंत्र में आंदोलन के माध्यम से सबको अपनी बात रखने का अधिकार है. लेकिन कुछ दिन पहले नीतीश सरकार ने छात्रों के खिलाफ कानून लाकर इस अधिकार को भी छीन लिया.
'अब अगर छात्र आंदोलन करते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्हें नौकरी से भी वंचित कर दिया जाएगा. बिहार में शैक्षणिक लापरवाही का आलम यह है कि आए दिन छात्र आंदोलन करते रहते हैं. ऐसे में छात्रों के आंदोलन के अधिकार को भी सरकार ने छीन लिया है. इसे लेकर आज पूरे बिहार में जन अधिकार छात्र परिषद के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन कर रहे हैं.'-राजीव कुमार कन्हैया, राष्ट्रीय प्रवक्ता, जाप