बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कृषि कानूनों के विरोध में JAP कार्यकर्ताओं ने गुरारू रेलवे स्टेशन पर किया रेलवे ट्रैक जाम - गुरारू रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक जाम

गया में कृषि कानून के विरोध में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गया-पंडित दीनदयाल रेलखंड के गुरारू रेलवे स्टेशन के समीप रेल चक्का जाम कर दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

JAP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
JAP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

By

Published : Feb 18, 2021, 4:34 PM IST

गया: तीन कृषि कानून के विरोध में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गया-पंडित दीनदयाल रेलखंड के गुरारु रेलवे स्टेशन के पास रेल चक्का जाम किया. गुरारू स्टेशन पर कार्यकर्ता रेलवे लाइन पर बैठ गए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें-रेल रोको आंदोलन: कैमूर में जाप कार्यकर्ताओं ने रेलवे ट्रैक जामकर किया हंगामा

'जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं हो जाता, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. वहीं, कृषि कानूनों को लेकर पंजाब हरियाणा में आंदोलन के दौरान 250 से ज्यादा किसान मर गए, लेकिन प्रधानमंत्री को उन किसानों की चिंता नहीं है. प्रधानमंत्री सदन में गुलाम नबी आजाद की याद में आंसू बहाते हैं. आखिर ये उनका कैसा आंसू है? यह घड़ियाली आंसू अब नहीं चलेगा.'- विनोद मरांडी, जिलाध्यक्ष, जाप

JAP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

जारी रहेगा आंदोलन
जिलाध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है. लेकिन जब लोग अपनी बातों को लेकर सड़क पर उतरते हैं तो उन पर एफआईआर दर्ज कर दिया जाता है. उन्होंने कहा कि जब तक तीनो कृषि कानून वापस नहीं हो जाता, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details