गया: 20 दिनों से नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में किसानों का आंदोलन जारी है. किसानों के समर्थन और केंद्र सरकार के खिलाफ जाप नेताओं ने गांधी मैदान के गेट नंबर 7 पर एक दिवसीय धरना दिया. जाप नेता ने कहा कि बीजेपी विपक्ष में रहती है तो स्वामी एकनाथन रिपोर्ट की मांग करती है. वहीं, सरकार में आते ही इस रिपोर्ट को भूल जाती है.
जाप का एक दिवसीय धरना
दरअसल, देश में नए कृषि कानून का विरोध पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली बॉर्डर पर पिछले 20 दिनों से कर रहे हैं. किसानों के इस आंदोलन का समर्थन सभी विपक्षी दलों ने किया है. सभी विपक्षी दल किसानों के समर्थन और कृषि कानून के विरोध में अपने-अपने तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जन अधिकार पार्टी ने राजधानी पटना में अनिश्चितकालीन धरना दे रही है. वहीं जाप जिला इकाई जिला मुख्यालय पर एकदिवसीय धरना दिया. इसके तहत गया के गांधी मैदान के गेट नंबर 7 पर जाप नेताओं ने एकदिवसीय धरना दिया.