गया: कृषि कानून के विरोध में भारत बंद के दौरान मंगलवार को बंद समर्थकों ने खूब विरोध जताया. इस दौरान कई जगहों पर अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. इसी कड़ी में जन अधिकार पार्टी के एक नेता भैंसा गाड़ी पर चढ़ गए. और केंद्र सरकार की नीतियों को कोसते नजर आए.
गया: किसान आंदोलन में अनोखा प्रदर्शन, भैंसा गाड़ी पर चढ़ गए जाप नेता - गया बंद से जुड़ी खबर
भारत बंद के दौरान विरोध प्रदर्शन का अलग अलग तरीका देखने को मिल रहा है. गया में जन अधिकार पार्टी के नेताओं ने भैंसा गाड़ी में सवार होकर अपना विरोध जताया.
भैंसा गाड़ी पर चढ़ गए जाप नेता
किसानों के समर्थन में विपक्षी दलों का भारत बंद को लेकर जन अधिकार पार्टी भी सड़क पर उतरी है. जन अधिकार पार्टी के नेता भारत बंद को सफल बनाने के लिए भैंसा गाड़ी पर सवार होकर शहर की दुकानों को बंद करवा रहे हैं.
'भैंसा गाड़ी से पूरे बिहार को किया जाएगा जाम'
जाप नेताओं का कहना है कि किसान त्राहिमाम कर रही है. इसलिए पार्टी सड़क पर उतरकर किसानों का समर्थन कर रही है. केंद्र सरकार ने किसानों के छलने के काम किया है. साथ ही जाप नेताओं कार्यकर्ताओं ने साफ कर दिया कि वे किसानों के प्रतिक भैंसा गाड़ी हो या बैल गाड़ी इससे बिहार को जाम करने का प्रयास करेगी. वहीं गया में अभी तक भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. और शांतिपूर्ण तरीके से भारत बंद का कार्यक्रम चल रहा है. गया के टावर चौक पर महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है.