बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार से बांग्लादेशी आतंकी गिरफ्तार, कोलकाता STF ने गया से दबोचा

सूचना के आधार पर एसटीएफ ने छापेमारी की और रविवार रात उसे गिरफ्तार कर लिया. एजाज को ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता ले जाया जाएगा. इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सिविल कोर्ट में उसे पेश किया गया है.

गिरफ्तार आतंकी.

By

Published : Aug 26, 2019, 3:24 PM IST

Updated : Aug 26, 2019, 4:55 PM IST

गया: जिले के बुनियादगंज से एक कुख्यात आतंकी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आतंकी का नाम एजाज अहमद है. एजाज का ताल्लुक आंतकी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीन (जेएमबी) से है. कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स यानी एसटीएफ ने एजाज को गया से दबोचा है.

ईटीवी भारत संवाददाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट

भारी मात्रा में जिहादी दस्तावेज जब्त
जानकारी के अनुसार एजाज के पास से भारी मात्रा में जिहादी दस्तावेज जब्त किए गए हैं. सूत्रों के अनुसार वह बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. गया में बैठ कर वह किसी बड़े हमले का साजिश रच रहा था. एसटीएफ की टीम लम्बे समय से उसकी तलाश कर रही थी.

ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता ले जाएगी पुलिस
सूचना के आधार पर एसटीएफ ने छापेमारी की और रविवार रात उसे गिरफ्तार कर लिया. एजाज को ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता ले जाया जाएगा. इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सिविल कोर्ट में उसे पेश किया गया है.

बीरभूम का रहने वाला है एजाज
एजाज पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के पारुई इलाके का रहने वाला है. संगठन से युवाओं को जोड़ना उसका मुख्य काम था. इसी सिलसिले में वह गया पहुंचा हुआ था.

Last Updated : Aug 26, 2019, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details