बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गयाः निजी होटल में बनाया गया आइसोलेशन वॉर्ड, DM और SP ने किया निरीक्षण

बोधगया के एक निजी होटल के 30 कमरों को आइसोलेशन वार्ड के रूप में विकसित किया गया. साथ ही डॉक्टरों और स्वस्थकर्मियों के रहने की भी व्यवस्था की गई.

gaya
gaya

By

Published : Apr 30, 2020, 1:52 PM IST

गयाःजिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमित और संदिग्धों की संख्या को देखते हुए बोध गया के एक निजी होटल के कमरों को आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. डीएम अभिषेक सिंह और एसपी राजीव मिश्रा इसका निरीक्षण करने पहुंचे.

30 कमरों को बनाया आइसोलेशन वॉर्ड
तीन मंजिले इस होटल के तीसरे तल्ले पर सभी 30 कमरों को आइसोलेशन वार्ड के रूप में विकसित किया गया है. दूसरे तल्ले पर डॉक्टर सहित अन्य स्वस्थ्य कर्मी रहेंगे. सभी वार्डों में टीवी लगाने के निर्देश दिए गए. ताकि संक्रमित और संदिग्धों का यहां मन लगा रहे.

होटल कर्मियों को किया जागरूक
होटल में आने-जाने के लिए पीछे की सीढ़ियों का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके अलावा सभी रास्ते बंद रहेंगे. होलट कर्मियों को कोरोना के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ इस दौरान बरती जाने वाली जरूरी हिदायत भी दी गई.

होलट कर्मियों को जागरूक करते अधिकारी

बिहार में अब तक 403 मामले
बता दें कि गया सहित पूरे बिहार में कोरोना के अभी तक कुल 403 मामले सामने आए हैं. जिसमें से इलाज के बाद 64 लोग ठीक भी हुए हैं. वहीं, कोरोना संक्रमित 2 मरीजों की मौत चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details