बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मगध यूनिवर्सिटी के भवनों को बनाया जाएगा आइसोलेशन सेंटर, उप विकास आयुक्त ने लिया जायजा

जिले में और आइसोलेशन सेंटर बनाने के लिए डीएम के निर्देश पर उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी ने मंगलवार को मगध यूनिवर्सिटी के विभिन्न भवनों का जायजा लिया.

gaya
gaya

By

Published : Jun 16, 2020, 11:03 PM IST

गया: बोधगया अवस्थित मगध यूनिवर्सिटी के अंतर्गत कई भवनों को आइसोलेशन सेंटर बनाए जाने को लेकर प्रयास तेज कर दिया गया है. इसके लिए जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के निर्देश पर उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी ने मंगलवार को मगध यूनिवर्सिटी के विभिन्न भवनों का भ्रमण कर अवलोकन किया.

बता दें कि, मगध यूनिवर्सिटी के कई भवनों को आइसोलेशन सेंटर बनाया जाना है. स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार के निर्देशानुसार जिले के आइसोलेशन सेंटर में कम से कम 2,000 बेड की व्यवस्था की जानी है. ताकि आने वाले दिनों में यदि कोविड-19 के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़ती है, तो संक्रमितों को आइसोलेशन सेंटर में रखा जा सके. जिले के विभिन्न आइसोलेशन सेंटर में अबतक 1,400 बेड चिह्नित किए जा चुके हैं.

निरीक्षण करते उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी

कई भवनों का किया गया अवलोकन
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने बताया कि आइसोलेशन सेंटर के लिए मगध यूनिवर्सिटी में मंगलवार को बीएड कॉलेज, रजिस्ट्रेशन कार्यालय और रेसिडेंशियल भवन के समीप कई भवनों का अवलोकन किया गया है. इसमें लगभग 800 बेड चिह्नित किए गए हैं. भ्रमण के दौरान सिविल सर्जन बीके सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी बोधगया, डीपीएम स्वास्थ्य निलेश कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details