गया(टिकारी):बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला 4 सदस्यीय एसआईटी की टीम सुलाझएगी. जिसमें गया की निवासी आईपीएस नूपुर प्रसाद भी शामिल हैं. नूपुर प्रसाद सुशांत केस में सीबीआई टीम की हिस्सा हैं. वह गया के टिकारी प्रखण्ड के सलेमपुर गांव की रहने वाली हैं. सुशांत मामले की जांच टीम में नूपुर के होने से परिजनों के साथ पूरा गांव गौरव महसूस कर रहा है.
आईपीएस नूपुर प्रसाद का पैतृक आवास इनदिनों नूपुर प्रसाद के पैतृक गांव में हर तरफ उनकी चर्चा है. गांव के दलान से लेकर घर के आंगन तक नूपुर के बारे में बातें सुनने को मिल रही हैं. नूपुर के चाचा नन्दू प्रसाद सिन्हा ने ईटीवी भारत की टीम को बताया कि मुझे आपके चैनल के माध्यम से पता चला कि नूपुर सुशांत केस की जांच करेगी. उसके बाद उसके पिता से बात की जिन्होंने इसकी पुष्टि की. हम काफी गौरवान्वित हैं.
आईपीएस नूपुर प्रसाद के परिजन गांव वालों को है नूपुर पर गर्व
वहीं नूपुर के पड़ोसी प्रेमशंकर सिन्हा ने कहा सुशांत के मौत के बाद में बिहार में आक्रोश व्याप्त है. सुशांत केस में बिहार की बेटी खासकर के मेरे मित्र इंदु की बेटी जांच टीम में शामिल है तो विश्वास है कि न्याय होगा. हमारी बेटी में इतना टेलेंट है कि वह छिपे सच को बाहर निकाल लेगी. ग्रामीण संजय कुमार वर्मा ने बताया हमलोग बहुत खुशी महसूस कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि बिहार की बेटी, बिहार के बेटे की मौत का सच उजागर करेगी. उस दिन पूरे गांव के साथ-साथ पूरा बिहार गर्व महसूस करेगा.
सलेमपुर में हुई प्रारंभिक शिक्षा
नूपुर की प्राथिमिक शिक्षा उनके गांव सलेमपुर में हुई. उसके बाद उन्होंने आगे पटना में पढ़ाई की फिर दिल्ली गयी. वहीं से यूपीएससी पास कर आईपीएस बन गयी. नूपुर आईपीएस बनने के बाद भी कई बार अपने गांव में आयी है. कृष्ण जन्माष्टमी पर नूपुर और उनका परिवार जरूर शामिल होता है. नूपुर प्रसाद 2007 बैच की एजीएमयूटी कैडर के आईपीएस हैं. वह दिल्ली के शाहदरा के डीएसपी और कोलकाता में एडिशनल एसपी भी रह चुकी हैं. नूपुर की नियुक्ति सीबीआई में बीती साल की गई थी.
रामेश्वर मध्य विद्यालय, सलेमपुर फ्लैट से अभिनेता का शव बरामद
बता दें कि 14 जून को बॉलीवुड अभिनेता सुशांत उपनगर बांद्रा स्थित अपार्टमेंट संदेहास्पद स्थिति में उनके कमरे में शव मिला था. दिवंगत अभिनेता का शव मिलने के बाद सुशांत की मौत कोकिसी ने आत्महत्या बताया तो किसी ने हत्या बताया है. सुशांत की मौत आखिर कैसे हुई, इसका सच जाने के लिए सीबीआई जांच की जा रही है.